दिल्ली पुलिस दरोगा भर्ती में फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा, परीक्षा में छोटे की जगह पहुंचा बड़ा भाई, दो गिरफ्तार

By: Ankur Thu, 19 Aug 2021 6:09:10

दिल्ली पुलिस दरोगा भर्ती में फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा, परीक्षा में छोटे की जगह पहुंचा बड़ा भाई, दो गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) शिविर में चल रही दिल्ली पुलिस व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) शारीरिक परीक्षा में फर्जीवाड़े का बड़ा खुलासा हुआ हैं जिसमें परीक्षा में छोटे की जगह बड़ा भाई पहुंच गया था। राजस्थान के अलवर निवासी एक युवक ने लिखित परीक्षा दी थी लेकिन शारीरिक दक्षता परीक्षा देने उसका बड़ा भाई पहुंच गया। फोटो और हस्तलेखन में फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके भाई की तलाश कर रही है। आरोपियों के पास से फर्जी आधार कार्ड व मोबाइल बरामद किया गया है।इस मामले में पुलिस ने दोनों भाइयों पर आईपीसी की धारा 417, 419, 420, 120-बी, उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम-1998 की धारा 3, 6, 9, 10 के अंतर्गत केस दर्ज किया है।

ईकोटेक-3 थाना प्रभारी भुवनेश गौतम ने बताया कि दरोगा भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा सुत्याना गांव के पास स्थित सीआईएसफ स्पेशल सिक्योरिटी ग्रुप (SSG) शिविर में चल रही है। राजस्थान के अलवर निवासी अभ्यर्थी रवि कुमार ने दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षा दी थी लेकिन बुधवार को उसके स्थान पर शारीरिक दक्षता परीक्षा देने उसका बड़ा भाई राहुल मीणा पहुंच गया।

अधिकारियों की टीम ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि लिखित परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी से राहुल मीणा का हस्तलेखन मेल नहीं खा रहा था। गहनता से जांच के लिए प्रवेश पत्र के फोटोग्राफ की जांच की गई तो उसमें भी अंतर मिला। गहन पूछताछ करने पर रवि कुमार ने छोटे भाई के बदले शारीरिक परीक्षा देने आने की बात स्वीकार कर ली। अधिकारियों के सूचना देने पर ईकोटेक-3 थाना पुलिस ने रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े :

# पाकिस्तान : शिया मुसलमानों के जुलूस में ग्रेनेड फेंकने से हुआ धमाका, दो की मौत जबकि 50 से अधिक घायल

# भरतपुर : विधायक विश्वेन्द्र सिंह के खिलाफ उन्हीं के बेटे अनिरुद्ध ने दी शिकायत, बताया अपनी जान का खतरा

# बाड़मेर : संतान नहीं हुई तो देवर के साथ संबंध बनाने पर किया मजबूर, मन करने पर डाला प्राइवेट पार्ट में चाकू

# उत्तराखंड : अल्मोड़ा की तरफ जा रहे बाइक सवार युवकों पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, एक की मौत

# तालिबानी हुकूमत को पाकिस्तान का खुला समर्थन, विदेश मंत्री ने कहा - तालिबान के खिलाफ जो प्रोपेगैंडा चलाया था, वह झूठा साबित हुआ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com